Posts Tagged hindikavita
बाँध

बाँध

एक बाँध, हमने बांध दिया ,
नदी पर बाँध , बांध दिया,
ज़ुबान पर चुप्पी बांध दी ,
एहसासों पे भी बांध लगा दिया ।

सारा जहान कभी अपना था ,
हमने लकीरें उसपे बांध दी,
लोग अलग होकर भी अपने थे
हमने धर्म- जाति- भाषा में बांध दिया ।

बच्चे आज़ाद कभी घूमते थे...

सब ठीक है ना ?

सब ठीक है ना ?

जब पूछती हूँ तुमसे ,

सब ठीक है ना ?

जताना था तुमको, कि तुम्हारी याद आ रही थी।

सब ठीक है ना?

बताना था कि तुम्हारी बहुत चिंता हो रही थी ।

सब ठीक है ना?

कहना था, कि तुमसे बात करने की इच्छा हो रही थी ।

सब...

जंग है

जंग है

Image Couetesy : NEOSiAM 2021 , Pexels

यह कैसी जंग है ?
कभी वक़्त से , कभी हालात से,
पैसों की तंगी से , बाज़ार की मन्दी से,
बेपनाह मुहब्बत से , और रुसवाई से,
फ़रेब से , फिर दर्द से,
यह जंग ही तो है ….

कभी रिश्तों से , तो कभी नातों से,
जलते जज़्बातों...

चुड़ैल

चुड़ैल

एक छोटी सी चुड़ैल है मेरी,
बूढ़ी सी मगर प्यार सी,
हाथों में उसके है एक जादुई झाड़ू ,
और होंठों पर है मुस्कान भरी सी ।

मुस्कान उसकी है बड़ी भोली भाली,
जैसे छल से वो हो कोसों दूर,
आँखें उसकी गोल-मोल से,
लगते बटन से चमकीले भरपूर ।

बटन से आँखों में है कशिश गज़ब...

है तो है

है तो है

मेरी खिड़की के बाहर एक पेड़ दिखता है,
कहते हैं यह ताड़ का पेड़ है,
मैंने इसे एक प्यारा सा नाम दे रखा है,
नाम क्यों दिया है?
अब दिया है तो है।

मैं उससे कई बातें करती हूँ,
कभी-कभी सुख-दुःख भी बांट लेती हूँ,
उसे देख कर सुकून मिलता है,
मानो वो मेरी हर बात...

About Us

Chubby Little Girl

Chubby Little Girl is an Indian girl with big dreams and a twinkle in her eyes. She captures emotions from joy to sorrow, and embodies the everyday experiences we all relate to.

Find your kindred spirit in her stories.

Stay Connected

Categories

Recent Posts

GUILT


A HOUSE OF HER OWN


A Mind Of Its Own


Archives

Archives Cleaner

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
×