सब ठीक है ना ?
- March 01, 2023
- by
- admin_chubbylittlegirl
जब पूछती हूँ तुमसे ,
सब ठीक है ना ?
जताना था तुमको, कि तुम्हारी याद आ रही थी।
सब ठीक है ना?
बताना था कि तुम्हारी बहुत चिंता हो रही थी ।
सब ठीक है ना?
कहना था, कि तुमसे बात करने की इच्छा हो रही थी ।
सब...
जंग है
- January 04, 2023
- by
- admin_chubbylittlegirl
Image Couetesy : NEOSiAM 2021 , Pexels
यह कैसी जंग है ?
कभी वक़्त से , कभी हालात से,
पैसों की तंगी से , बाज़ार की मन्दी से,
बेपनाह मुहब्बत से , और रुसवाई से,
फ़रेब से , फिर दर्द से,
यह जंग ही तो है ….
कभी रिश्तों से , तो कभी नातों से,
जलते जज़्बातों...
चुड़ैल
- May 23, 2022
- by
- admin_chubbylittlegirl
एक छोटी सी चुड़ैल है मेरी,
बूढ़ी सी मगर प्यार सी,
हाथों में उसके है एक जादुई झाड़ू ,
और होंठों पर है मुस्कान भरी सी ।
मुस्कान उसकी है बड़ी भोली भाली,
जैसे छल से वो हो कोसों दूर,
आँखें उसकी गोल-मोल से,
लगते बटन से चमकीले भरपूर ।
बटन से आँखों में है कशिश गज़ब...
है तो है
- May 16, 2022
- by
- admin_chubbylittlegirl
मेरी खिड़की के बाहर एक पेड़ दिखता है,
कहते हैं यह ताड़ का पेड़ है,
मैंने इसे एक प्यारा सा नाम दे रखा है,
नाम क्यों दिया है?
अब दिया है तो है।
मैं उससे कई बातें करती हूँ,
कभी-कभी सुख-दुःख भी बांट लेती हूँ,
उसे देख कर सुकून मिलता है,
मानो वो मेरी हर बात...
वापस आई खुशी…
- August 26, 2020
- by
- admin_chubbylittlegirl
उस दिन तेज़ बारिश आई और वो फटाफट भागी खिड़कियां बंद करने। एक वक्त था, शादी की शुरुआती दौर में, वो और पतिदेव बेसब्री से बारिश का इंतजार करते ताकि जब बारिश हो तो, वह दोनो हाथ पकड़ कर बाहर टहलने जाऐं और भीगते हुए बारिश का लुत्फ़ उठाएं।
बच्चों के आने से और नौकरी की...