दुआ
- January 07, 2021
- by
- admin_chubbylittlegirl
जब बंदे ने हाथ उठाकर सच्चे दिल से माँगी दुआ,
ख़ुदा भी ख़ुश हुआ और कुबूल की बंदे की दुआ,
“माँग बंदे क्या चाहिए?”
“मौत”
“वजह क्या है?”
“अपनों का दिल दुखाया, जीने का कोई हक नहीं”
ख़ुदा हंसा और बोला, “सच है, पर मौत है आसान, तुम जीते रहो, पछताते रहो, तुम्हारी सज़ा होगी यही”।
...सुराख़
- November 11, 2020
- by
- admin_chubbylittlegirl
एक सुराख़ से दिखती ज़िंदगी,
या कई सुराख़ों में लिपटी यह ज़िंदगी?
...वापस आई खुशी…
- August 26, 2020
- by
- admin_chubbylittlegirl
उस दिन तेज़ बारिश आई और वो फटाफट भागी खिड़कियां बंद करने। एक वक्त था, शादी की शुरुआती दौर में, वो और पतिदेव बेसब्री से बारिश का इंतजार करते ताकि जब बारिश हो तो, वह दोनो हाथ पकड़ कर बाहर टहलने जाऐं और भीगते हुए बारिश का लुत्फ़ उठाएं।
बच्चों के आने से और नौकरी की...
कुछ अरमां यूँ बिखर गए….
- August 06, 2019
- by
- admin_chubbylittlegirl
कुछ अरमां यूँ बिखर गए
कुछ अरमां यूँ बिखर गए….
कुछ बातें अनसुनी हो गईं
कुछ हंसी दबी सी रह गयी
कई कहानियाँ अधूरी रह गईं
कई किस्से पुराने हो गए
कुछ अरमां यूँ बिखर गए…
कई रास्ते बदल गए
कुछ रिश्ते बिछड़ गए
कई यारियां टूट गईं
कई अपने छूट गए
कुछ अरमां यूँ बिखर गए….
चंद सांसों की है यह ज़िन्दगी
अब चंद साँसे ही सिमट...