जंग है
- January 04, 2023
- by
- admin_chubbylittlegirl
Image Couetesy : NEOSiAM 2021 , Pexels
यह कैसी जंग है ?
कभी वक़्त से , कभी हालात से,
पैसों की तंगी से , बाज़ार की मन्दी से,
बेपनाह मुहब्बत से , और रुसवाई से,
फ़रेब से , फिर दर्द से,
यह जंग ही तो है ….
कभी रिश्तों से , तो कभी नातों से,
जलते जज़्बातों से , बुझते एहसासों से,
कभी लुप्त होते रस्मों से , तो कभी बेवजह के रिवाजों से ,
सच्चाई की कड़वाहट से , और कभी बनावटीपन की चमक से,
क्या यही जंग है ?.. यह जंग ही तो है…..
कभी अपने ज़ुबाँ की चुप्पी से , तो कभी बड़बोलेपन से,
भीड़ से कहीं , तो अकेलेपन से कभी,
चकाचौंध से , तो अंधेरे से कहीं,
कभी वक़्त की कमी से तो कभी बोरियत से कहीं,
जंग ही जंग है … यह जंग ही तो है ॥