मेरा मन
- October 05, 2025
- by
- Chubby Little Girl

Image Courtesy : Anna Baranova , Pexels
क्योंकि मेरा मन सिर्फ़ मेरा है II
इसमें बातें हज़ार है ,
और अनगिनत जज़्बात भी ,
कई राज़ें दफ़्न हैं ,
और एहसास भी II
तो, नहीं बाँटना मुझे यह सब किसी के साथ ,
ना कोई कोशिश करे और जाने मेरे मन की बात ,
क्योंकि मेरा मन सिर्फ़ मेरा है II
काला है या गोरा है ,
अच्छा है या बुरा है ,
सच्चा है या झूठा है ,
गहरा है या उथला है II
तो, नहीं बताना यह कैसा है ,
क्योंकि जानोगे ग़र तो फ़ैसला कर लोगे ,
सही को ग़लत और ग़लत को सही समझोगे ,
क्योंकि मेरा मन सिर्फ़ मेरा है II
और सिर्फ़ मुझे ही पता है, यह कैसा है ,
इसमें सच्चे-झूठे कुछ ख़्वाब धरे हैं ,
अधूरी कई हसरतें भरीं हैं ,
मिलीं नहीं वह मंज़िलें भी हैं ,
और मिलीं कई नाक़ामियाँ भी II
तो, ना जानो मेरे मन को ,
क्योंकि कच्चा-चिट्ठा सब खुल जाएगा ,
बेनक़ाब मेरा मन हो जाएगा ,
फिर ना आज़ाद मेरी सोच होगी ,
ज़ुबान की तरह मन भी बेज़ुबान हो जाएगा ।।