चुड़ैल
- May 23, 2022
- by
- admin_chubbylittlegirl
एक छोटी सी चुड़ैल है मेरी,
बूढ़ी सी मगर प्यार सी,
हाथों में उसके है एक जादुई झाड़ू ,
और होंठों पर है मुस्कान भरी सी ।
मुस्कान उसकी है बड़ी भोली भाली,
जैसे छल से वो हो कोसों दूर,
आँखें उसकी गोल-मोल से,
लगते बटन से चमकीले भरपूर ।
बटन से आँखों में है कशिश गज़ब का,
कोई देखे उनको तो डूब जाए उनमें,
कभी वो देखे उसको, उसमें, कभी वो खुद को देखे उसमें,
सूरत चाहे जैसी भी हो, सीरत सबको दिखता खुद का ।
सूरत से तो वो भली ही लगती,
सफेद बाल और मोटे नाक में अपनी सी दिखती,
काले रंग का लबादा ओढ़े,
सर पर लंबी टोपी चढ़ाए, जाने किसको है
डराती?
एक गुड़िया मेरी चुड़ैल सी,
बूढ़ी सी पर प्यारी सी,
मुस्काती हुई जादुई झाड़ू घुमाती,
जाने कितने जादू कर जाती ।