एक श्रद्धांजलि उनके नाम…
- December 09, 2021
- by
- admin_chubbylittlegirl
एक श्रद्धांजलि उनके नाम….
वो इंतज़ार जो कभी ना पूरा होगा,
वो हसरतें जो कभी पूरी ना हो सकेंगी,
वो सपने जो हमेशा सपने ही रह जाऐंगे,
वो आँसू जो बहना चाह कर भी ना बह पायेंगे,
वो बातें जो हमेशा के लिये अधूरी रह जाऐंगी,
वो पल जो यादगार तो बनेंगे पर मुक्म्मल ना हो पाऐंगे,
………..और वो सबकुछ जो कभी पूरा ना हो पाएगा।