आज कुछ लिखा जाए…
- December 25, 2021
- by
- admin_chubbylittlegirl
कागज़ है, कलम है,
कुछ शब्दों को ढूंढा जाए,
चलो,आज कुछ लिखा जाए।
कविता हो या कहानी,
बातें नयी या पुरानी,
अब यादों को ही कुरेदा जाए,
आज कुछ लिखा जाए।
थोड़ी नरमी सी, थोड़ी गरमी भी,
बस अल्फाजों की है कमी सी,
अब कैसे कुछ लिखा जाए?
चलो, एक कोशिश ही किया जाए,
कुछ अच्छा सा लिखा जाए।